औरंगाबाद में जवान ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र में औरंगाबाद के कैंटोनमेंट इलाके में औरंगाबाद-पुणे मार्ग पर उड़ान पुल से आज एक 38 वर्षीय जवान ने कूदकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2019-08-19 17:52 GMT

औरंगाबाद। महाराष्ट्र में औरंगाबाद के कैंटोनमेंट इलाके में औरंगाबाद-पुणे मार्ग पर उड़ान पुल से आज एक 38 वर्षीय जवान ने कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के मुताबिक मृतक दैवत सालुंके सांगली जिले का रहवासी था और औरंगाबाद में पदस्थ था।

पीड़ित सालुंके ने अपराह्न करीब एक बजे पुल से छलांग लगा दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये। अभी तक आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चला है।

Full View

Tags:    

Similar News