प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद के सोमना रेलवे स्टेशन के पास रविवार को एक कथित प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी;

Update: 2018-07-15 23:00 GMT

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद के सोमना रेलवे स्टेशन के पास रविवार को एक कथित प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। प्रेमी युगल इगलास क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमना रेलवे स्टेशन व ब्लॉक हट सी केबिन के पास रविवार सुबह दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर घूम रहे प्रेमी युगल गैंग मैनों के कहने के बाद भी वहां से नहीं गए और जब ट्रेन वहां से गुजरी तो दोनों ट्रेन के आगे कूद गए। 

इस कोशिश में जहां प्रेमी की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई और उसके शव के टुकड़े हो गए। वहीं प्रेमिका ट्रेन से छिटक कर दूर जा गिरी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

पुलिस का कहना है कि दोनों के पास मोबाइल या सामान नहीं मिला है जिससे दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। लेकिन मरने से पहले लड़की ने खुद को इगलास निवासी बताया। मृतका के गले में मंगलसूत्र मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Full View

Tags:    

Similar News