न्यायाधीश रविंद्र कुमार जोशी ने शुरु की सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई 

 वर्ष 1998 के काला हिरण शिकार मामले में सुपरस्टार सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरु हो चुकी है;

Update: 2018-04-07 12:12 GMT

जोधपुर।  वर्ष 1998 के काला हिरण शिकार मामले में सुपरस्टार सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरु हो चुकी है। न्यायाधीश रविंद्र कुमार जोशी ही सुनवाई कर रहे हैं। 

Hearing on #SalmanKhan's bail plea begins in Jodhpur Court. #BlackBuckPaochingCase

— ANI (@ANI) April 7, 2018


 

आपको बता दें कि फैसला सुरक्षित रखने वाले जिला और सत्र न्यायालय के न्यायाधीश रविंद्र कुमार जोशी का तबादला कर दिया गया है। उनका तबादला सिरोही कर दिया गया है।

#SalmanKhan 's bail may get delayed as judge hearing his plea transferred

Read @ANI Story | https://t.co/w4qJNDIKFd pic.twitter.com/4cu3CZFIRu

— ANI Digital (@ani_digital) April 6, 2018


 

लेकिन सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई में आज वही जज हैं और थोड़ी ही देर में वह अपना फैसला सुनाएंगे। 

आपको बता दें कि जोशी ने शुक्रवार को काला हिरण शिकार मामले में सलमान की जमानत याचिका पर फैसला शनिवार तक के लिए सुरक्षित कर लिया था। इस मामले में सलमान को दोषी ठहराए जाने के बाद पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई है।

जोशी ने जमानत याचिका पर फैसला लेने से पहले ग्रामीण और उच्च न्यायालयों द्वारा सुनाए गए पिछले मामलों की फाइलों समेत कई अन्य दस्तावेजों की मांग की थी।


 

Tags:    

Similar News