न्यायाधीश नासिर उल मुल्क ने ली पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री की शपथ

 सुपीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश नासिरुल मुल्क ने आज पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री की शपथ ली;

Update: 2018-06-01 16:15 GMT

इस्लामाबाद।  सुपीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश नासिरुल मुल्क ने आज पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री की शपथ ली। वह देश के सातवें कार्यवाहक प्रधानमंत्री होंगे।

न्यायमूर्ति मुल्क ने राष्ट्रीय असेंबली भंग किये जाने के कुछ घंटों बाद ही कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। प्रेंसीडेंट हाउस में एक समारोह में राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने उन्हें शपथ दिलायी। उन्हें सरकार और विपक्ष ने सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है।

इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी, सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी, सैन्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री मुल्क को प्रधानमंत्री आवास पर गार्ड आफ आनर दिया गया। 

Full View

Tags:    

Similar News