जेपीसी से कराई जाए राफेल घोटाले की जांच
द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम अध्यक्ष एम के स्टालिन ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर देश की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाते हुए राफेल विमान सौदे में हुए घोटाले की जांच के लिए जेपीसी गठिन करने की मांग की
By : एजेंसी
Update: 2018-12-14 02:35 GMT
चेन्नई। द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एम के स्टालिन ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर देश की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाते हुए राफेल विमान सौदे में हुए घोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठिन करने की मांग की।
श्री स्टालिन ने ट्वीट किया, “राफेल सौदा भ्रष्टाचार और राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने से जुड़ा हुआ मामला है। मैं इसको लेकर दायर याचिका का समर्थन करता हूं। यह महत्वपूर्ण है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और जांच संयुक्त संसदीय समिति से करायी जाए।”