स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले को जेपी नड्डा ने किया नमन
भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर उन्हें नमन किया है;
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर उन्हें नमन किया है ।
जे पी नड्डा ने रविवार को अपने ट्वीट संदेश में कहा , “ स्वाधीनता संग्राम के महान सेनानी एवं प्रसिद्ध समाज सुधारक गोपाल कृष्ण गोखले जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।”
उन्होंने कहा, “ आपके मूल्याधारित विचार तथा एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए समर्पित जीवन हम सभी के लिए आदर्श है।”
भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महान सेनानी एवं प्रसिद्ध समाज सुधारक गोपाल कृष्ण गोखले जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।
आपके मूल्याधारित विचार तथा एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए समर्पित जीवन हम सभी के लिए आदर्श है।
वर्ष 1866 में जन्मे गोपाल कृष्ण गोखले भारत के स्वाधीनता आंदोलनों के मार्गदर्शक के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे । महात्मा गांधी उनके अपना राजनीतिक गुरु मानते थे ।