बिहार में एनडीए की बैठकों के जरिए चुनावी रणनीति को धार दे रहे जेपी नड्डा
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के कोआर्डिनेशन की कमान खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संभाली है;
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के कोआर्डिनेशन की कमान खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संभाली है। लगातार वह बैठकें लेकर गठबंधन में शामिल दलों के बीच बेहतर समन्वय बनाकर चुनाव लड़ने पर जोर दे रहे हैं। एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार उन्होंने बिहार में एनडीए में शामिल घटक दलों के नेताओं और प्रत्याशियों की बैठक लेकर चुनाव जीतने की रणनीति साझा की है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं। पहले दिन उन्होंने चुनावी रैलियों को संबोधित करने के साथ भोजपुर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की संगठनात्मक बैठक में भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को पूरे बिहार में सभी सीटों पर जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने एनडीए की बैठक में बहुमत से सरकार बनने की बात कही।
दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी के अप्रत्याशित रूप से बिहार विधानसभा चुनाव में अलग होने और चिराग पासवान की बयानबाजी के बाद से एनडीए में कन्फ्यूजन की स्थिति रही। जदयू की ओर से दबाव पड़ने पर भाजपा को कई बार सफाई देनी पड़ी कि लोक जनशक्ति पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। बिहार में गठबंधन सिर्फ भाजपा, जदयू, वीआईपी और जीतनराम मांझी की पार्टी के साथ है। भाजपा के एक नेता ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार दो बड़े और दो छोटे दलों के एनडीए का हिस्सा होने के बेहतर समन्वय की जरूरत महसूस हो रही है। इस वजह से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार एनडीए की बैठक लेकर मार्गदर्शन करने में जुटे हैं।