जेपी नड्डा ने भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में दिल्ली में किया रोड शो

लोकसभा चुनाव को लेकर राजधानी दिल्ली में चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है;

Update: 2024-05-22 05:50 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर राजधानी दिल्ली में चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

दक्षिणी दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में दिल्ली के पालम इलाके में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोड शो किया। भाजपा के झंडे के साथ 'अबकी बार 400 पार' और 'मोदी को लाना है' जैसे नारे लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ता नड्डा के रोड शो में पैदल चलते नजर आए।

ढोल-नगाड़ों और नारेबाजी के बीच भाजपा अध्यक्ष ने लोगों से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।

बता दें कि इसके बाद जेपी नड्डा चांदनी चौक से पार्टी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल के समर्थन में पीतमपुरा में भी रोड शो कर जनता से समर्थन की अपील करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News