राजस्थान में कांग्रेस की जीत पर कार्यकर्ताओं में खुशी

 जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय डेल्टा-एक पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में तीन वरिष्ठ कांग्रेसी तफसिर आलम, एमएल. वर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा को साल व सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया;

Update: 2018-02-02 13:51 GMT

ग्रेटर नोएडा।  जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय डेल्टा-एक पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में तीन वरिष्ठ कांग्रेसी तफसिर आलम, एमएल. वर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा को साल व सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के विकास में साम्प्रदायिकता सबसे बड़ी बाधा है, इस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बाधा को दूर करने के लिए गांव-गांव लोगों को समझाना होगा, हमें जाति धर्म की छोटी सोच की राजनीति से उठकर देश की प्रगति के लिये काम करना होगा।

वर्तमान सरकार की नौजवान किसान व्यापारी महिला विरोधी नितियों का विरोध कर आने वाले लोकसभा चुनाव सफलता प्राप्त करेंगे आज ही राजस्थान के आए चुनाव परिणामों में कांग्रेस ने सभी सीटी पर दो लोकसभा,एक विधानसभा में भाजपा को हराकर और कांग्रेस ने जीतकर आने  वाली 2019 का जीत का आगाज कर दिया। इस शुभ अवसर पर जिला कार्यालय पर मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। इस अवसर  पर जिला अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नागर ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करानी होगी। 

इस बैठक में अजीत दौला, अशोक पंडित, मनोज चौधरी, रामभरोसे, मुकिम, मनोज शर्मा, ज्ञानप्रकाश शर्मा, सत्यप्रकाश, नीरज शर्मा, यतेंदर कसाना, विपिन, अनिल भाटी, एसएच. राजा, अनिल, जेपी अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे। 

Full View

Tags:    

Similar News