पत्रकार को किसी एक विचारधारा से प्रभावित नहीं होना चाहिए

 आईआईएमटी कॉलेज में लोकतंत्र में मीडिया की चुनौतियां विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें पत्रकार सईद अंसारी, चित्रा त्रिपाठी एवं वरिष्ठ पत्रकार विकास मिश्रा ने अपने विचार रखे;

Update: 2017-11-17 15:27 GMT

ग्रेटर नोएडा।  आईआईएमटी कॉलेज में लोकतंत्र में मीडिया की चुनौतियां विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें पत्रकार सईद अंसारी, चित्रा त्रिपाठी एवं वरिष्ठ पत्रकार विकास मिश्रा ने अपने विचार रखे। छात्र-छात्राओं ने उनसे मीडिया की चुनौतियों को लेकर कई सवाल किए जिसका उन्होंने बखूबी जबाब दिया।

सईद अंसारी ने कहा कि पत्रकारिता करने वाले किसी भी छात्र या पत्रकार में किसी भी घटना को देखकर अगर संवेदना नहीं होती तो वह अच्छा पत्रकार नहीं बन सकता है। पत्रकारिता में ग्लैमर के साथ जिम्मेदारियां भी बहुत हैं। पत्रकार को किसी घटना के प्रति पूर्वाग्रह न रखते हुए उसके सभी तथ्यों को जानकर ही न्यूज को दर्शकों के सामने रखना चाहिए।

छात्रों को किताबी कीड़ा न होकर समाज से जुड़कर रहना चाहिए। चित्रा त्रिपाठी ने कहा कि आप को अपनी भाषा पर मजबूत पकड़ रखनी चाहिए। छात्रों को विभिन्न विषयों एवं समाचार पत्र का अध्ययन जरुर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के पेशे में आप को बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आप को सभी तथ्यों को देखते हुए समाचार के साथ न्याय करना पड़ेगा। वरिष्ठ पत्रकार विकास मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में मीडिया के सामने मुख्य समस्या विश्वसनीयता की है।

पत्रकार को किसी एक विचारधारा से सहमत न होकर सभी विचारधारा के बारे में सही और स्पाष्ट जानकारी देनी चाहिए। आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने छात्रों से कहा कि समाज एवं देश हित को ध्यान में रखकर निष्पक्ष पत्रकारिता करनी चाहिए। 

 

Tags:    

Similar News