पत्रकार हत्याकांड की गुत्थी सुलझी

वरिष्ठ पत्रकार के जे सिंह तथा उनकी माता गुरचरन कौर की हत्या के आरोप में पुलिस ने बुलंदशहर के निवासी गौरव कुमार को गिरफ्तार करने के साथ पंजाब पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है;

Update: 2017-10-26 23:39 GMT

मोहाली। वरिष्ठ पत्रकार के जे सिंह तथा उनकी माता गुरचरन कौर की हत्या के आरोप में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के निवासी गौरव कुमार को गिरफ्तार करने के साथ पंजाब पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलदीप सिंह चहल ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि आरोपी गौरव उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का निवासी है।उसके कब्जे से मोबाइल तथा श्री सिंह की कार भी बरामद की गई है ।

पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिये कुछ संदिग्धों के फोटो हाल में जारी किये थे। वरिष्ठ पत्रकार और उनकी मां की हत्या 23 सितंबर को उनके घर में हुई थी। आरोपी श्री सिंह की कार तथा मोबाइल भी ले गये थे।

विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने इस संबंध में कुछ लोगोेंं को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी लेकिन आरोपी तक नहीं पहुंच पा रही थी लेकिन अंतत: पुलिस ने आरोपी को दबाेच लिया।

पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

Full View

Tags:    

Similar News