फिल्म 'क्राउन विक' में नजर आएंगे जॉश हॉपकिन्स

 टीवी शो 'क्वांटिको' में अपने किरदार से लोकप्रिय अभिनेता जॉश हॉपकिन्स फिल्म 'क्राउन विक' में नजर आएंगे;

Update: 2018-07-14 15:17 GMT

लॉस एंजेलिस।  टीवी शो 'क्वांटिको' में अपने किरदार से लोकप्रिय अभिनेता जॉश हॉपकिन्स फिल्म 'क्राउन विक' में नजर आएंगे। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन जोएल सूजा कर रहे हैं।

वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, अभिनेता थॉमस जेन भी इसमें नजर आएंगे। 

हॉपकिन्स इसमें अनुभवी एलएपीडी अधिकारी की भूमिका में होंगे।

अंजुल निगम ब्रिटानी हाउस पिक्चर्स बैनर के तहत इसका निर्माण कर रहे हैं। इसमें एलेक बाल्डिवन, एल डोराडो पिक्चर्स और ग्रेग बेलो भी मदद कर रहे हैं। 
 

Tags:    

Similar News