93 वर्ष की आयु में जोसेफ कैंपानेला का निधन

अपने 50 से अधिक वर्षो के करियर में 200 से अधिक टीवी शोज और फिल्में कर चुके दिग्गज अभिनेता जोसेफ कैंपानेला का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया;

Update: 2018-05-17 15:44 GMT

लॉस एंजेलिस। अपने 50 से अधिक वर्षो के करियर में 200 से अधिक टीवी शोज और फिल्में कर चुके दिग्गज अभिनेता जोसेफ कैंपानेला का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

वेबसाइट "वेरायटी डॉट कॉम' के मुताबिक, उनका बुधवार को कैलिफोर्निया के शर्मन ओक्स में निधन हुआ।

कैंपानेला 1960 और 1970 के दशक में अपराध आधारित धारावाहिक 'मैनिक्स' के पांच सीजन में दिखाई दिए थे, जिसके लिए उन्हें 1968 में सहायक अभिनेता के लिए एमी का नामांकन मिला। 

उन्होंने 1960 के दशक में 'द डॉक्टर्स एंट नर्सिस', 'मार्कस वेल्बी, एम.डी' और 'द कॉलबाइज' जैसे टीवी शो में काम किया। 

Tags:    

Similar News