भारत में फिल्म 'अस' 29 मार्च को रिलीज होगी

अमेरिकी अभिनेता जॉर्डन पीले की हॉरर फिल्म 'अस' भारत में होगी रिलीज;

Update: 2019-03-14 18:43 GMT

नई दिल्ली । अमेरिकी अभिनेता जॉर्डन पीले की हॉरर फिल्म 'अस' भारत में 29 मार्च को रिलीज होगी। 

फिल्म की पटकथा और निर्देशन का काम जॉर्डन ने ही किया है। 

मंकीपॉ प्रोडक्शंस में बनीं 'अस' में ऑस्कर विजेता ल्युपिटा न्योंगो एडीलेड विलसन नामक महिला के किरदार में नजर आएंगी जो अपने पति (विंस्टन ड्यूक) और दो बच्चों (शहादी राइट जोसेफ, इवान एलेक्स) के साथ समुद्र किनारे स्थित अपने घर लौटती है जहां उसका बचपन बीता था। 

यह फिल्म हमशक्ल के मिथ पर आधारित है। 
 

Tags:    

Similar News