जीएसटी कर एवं पुरानी वैट बकाया को लेकर संयुक्त आयुक्त राज्यकर ने की बैठक

भट्ठा कारोबारियों की तरफ से जीएसटी जमा नहीं होने को लेकर ईंट निर्माता समिति के साथ संयुक्त आयुक्त राज्य कर दीप्ति कटियार ने बैठक की;

Update: 2023-01-04 03:28 GMT

ग्रेटर नोएडा। भट्ठा कारोबारियों की तरफ से जीएसटी जमा नहीं होने को लेकर ईंट निर्माता समिति के साथ संयुक्त आयुक्त राज्य कर दीप्ति कटियार ने बैठक की। राज्य कर विभाग नोएडा के सैक्टर-148 स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में भट्ठों से मिलने वाले जीएसटी कर एवं पुरानी वैट की बकाया व भट्ठा व्यापारियों की समस्याओं के संबंध में वार्ता करते हुए भट्ठा व्यापारियों द्वारा प्रगतिशील कर न दिये जाने के संबंध में अधिकारियों द्वारा बात उठाई गयी।

बैठक में भट्ठा एसोशिएसन की ओर से रजनीकान्त अग्रवाल, महामंत्री ने बताया गया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश 30 जून 2022 तक ही ईंट निर्माण की अनुमति प्राप्त थी। इस प्रकार तीन माह से भी कम का समय ईंट निर्माण हेतु प्राप्त हुआ, इसके पश्चात् वर्तमान तक भट्ठा संचालन की अग्रिम अनुमति प्राप्त नहीं है।

उच्चतम न्यायालय से अग्रिम अनुमति प्राप्त होने के पश्चात ही ईंट निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जा सकेगा। बैठक में भट्ठा एसोशिएसन की ओर से महेश सिंघल, ओमप्रकाश, अनिल सिंघल, ओमवीर, लोकेश कसाना एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

राज्य कर विभाग की ओर से विशाल पुण्डीर, डिप्टी कमिश्नर, सुरभि गंगवार, डिप्टी कमिश्नर, अमित दिवेदी, डिप्टी कमिश्नर, संजय सरोज, असिस्टेन्ट कमिश्नर, सोमांक चौहान, असिस्टेन्ट कमिश्नर एवं विक्रम भाटी, राज्य कर अधिकारी उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News