संयुक्त कलेक्टर ने लगाया सेवानिवृत्ति का आवेदन, राजनीति में आने की तैयारी
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर एवं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रमेश कुमार सिंह ने सरकार के समक्ष स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन पेश कर दिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-16 10:32 GMT
शहडोल । मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर एवं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रमेश कुमार सिंह ने सरकार के समक्ष स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन पेश कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री सिंह ने कल विधिवत आवेदन प्रशासन के समक्ष पेश कर दिया है। वे चौदह वर्ष से अधिक समय से सरकारी सेवा में हैं। सूत्रों का कहना है कि उनका आवेदन विधिवत तरीके से राज्य सरकार के समक्ष भेजा जा रहा है।
माना जा रहा है कि श्री सिंह सरकारी सेवा से मुक्त होने के बाद अनूपपुर जिले की अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर उप चुनाव लड़ सकते हैं।