आरएसएस की बैठक में शामिल होने रायचूर पहुंचे मोहन भागवत

कर्नाटक के रायचूर में राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक में शामिल होने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज दिल्ली से यहां पहुंचे;

Update: 2018-08-28 18:00 GMT

रायचूर। कर्नाटक के रायचूर में राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक में शामिल होने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज दिल्ली से यहां पहुंचे। 

इस तीन दिवसीय बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 और चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरएसएस कार्यकर्ता देश में राजनीतिक स्थिति और सामाजिक समस्याओं पर चर्चा करेंगे। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से देश में राजनीतिक स्थिति और पार्टी की गयी प्रगति पर चर्चा करने की उम्मीद है। पिछले साल हुयी बैठक में भी इन मुद्दों की पहचान कर चर्चा की गयी थी।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में बढ़ते माओवाद, क्षेत्रीय राजनीति के मुद्दे, दलितों की बढ़ती नाराजगी, जम्मू-कश्मीर में सरकार से भाजपा के समर्थन वापस लेना और विपक्षी दलों के उभरते गठबंधन पर चर्चा की जायेगी। 

वर्ष 2017 में इस तरह की बैठक उत्तर प्रदेश के वृंदावन में हुयी थी जहां आरएसएस और भाजपा ने केरल और पश्चिम बंगाल में कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा पर हरियाणा और उत्तर प्रदेश में शासन संबंधी मुद्दों पर चर्चा की थी। 

Full View

Tags:    

Similar News