जॉनी डेप ने 18 करोड़ डॉलर में बेचा अपना चौथा पेंटहाउस

 हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप अपने चौथे पेंटहाउस को 18 करोड़ डॉलर में बेच दिया है;

Update: 2017-08-23 16:55 GMT

लॉस एंजेलिस।  हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप अपने चौथे पेंटहाउस को 18 करोड़ डॉलर में बेच दिया है। 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, 'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन सी' के सितारे के पास पांच पेंटहाउस हैं, जिनकी कुल कीमत 1.27 करोड़ डॉलर है। 

डेप के सभी पेंटहाउस पूर्वी कोलंबिया स्थित एक इमारत में हैं। डेप के चौथे घर में लगी बड़ी-बड़ी बड़ी खिड़कियों से शहर और पहाड़ों के बाहर खूबसूरत नजारे दिखते हैं। 

डेप ने अपने पांच पेंटहाउस में एक और चौथे को भी बेचने की पेशकश की है, जिसकी कीमत उन्होंने बाजार की कीमत से आशिंक तौर पर कम 17 करोड़ डॉलर रखी है।

Tags:    

Similar News