केंटकी का फार्म बेच रहे है जॉनी डेप

 अभिनेता जॉनी डेप केंटकी स्थित लग्जरी फार्म बेचने जा रहे हैं;

Update: 2017-08-31 12:40 GMT

लॉस एंजेलिस।  अभिनेता जॉनी डेप केंटकी स्थित लग्जरी फार्म बेचने जा रहे हैं। उन्होने यह फार्म अपनी दिवंगत मां बैटी सू के लिए खरीदा था।

डेप ने 1995 में केंटकी के लेशिंगटन में यह फार्म 950,000 डॉलर में खरीदा था। इस फार्म में छह शयनकक्ष, तीन बार्न, एक अतिथिगृह और चार कार गैराज हैं। यह फार्म 41 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है।

Tags:    

Similar News