25 मई को रिलीज होने जा रही है जॉन अब्राहम की 'परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण'

जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण' 25 मई को रिलीज होने जा रही है;

Update: 2018-05-11 17:26 GMT

मुंबई।  जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण' 25 मई को रिलीज होने जा रही है। प्रोडक्शन बैनर जेए एंटरटेनमेंट और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के बीच विवाद के चलते फिल्म की रिलीज अधर में लटकी हुई थी। 

#ParmanuTrailer out today at 3.45 PM. Get ready to witness the trailer launch of the iconic historical event that turned India into a Nuclear Super Power exactly 20 years ago! Releasing in theatres- 25th May@johnabrahament @DianaPenty @ZeeStudios_ @KytaProductions @honeybhagnani pic.twitter.com/owjSTpD1Ag

— John Abraham (@TheJohnAbraham) May 11, 2018


 

पिछले साल से ही फिल्म की रिलीज में देरी होती रही है। 

जेए एंटरटेनमेंट की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि बंबई उच्च न्यायालय में फिल्म से संबंधित मामले में हो रही प्रगति के बाद फिल्म 25 मई को संयुक्त रूप से जेए एंटरटेनमेंट, जी स्टूडियोज और काइटा प्रोडक्शंस के बैनर तले रिलीज होगी। 

The road to becoming a nuclear state is full of challenges. Making history is never easy! Here's the new poster of #Parmanu. Film releases May 25th #1Month2Parmanu @johnabrahament @kriarj @DianaPenty @bomanirani #AbhishekSharma @SaiwynQ @SanyukthaC @ZeeStudios_ @KytaProductions pic.twitter.com/TmtQ9JXpJP

— John Abraham (@TheJohnAbraham) April 25, 2018


 

बयान में कहा गया, "इस फिल्म से कोई अन्य निर्माता नहीं जुड़ा हुआ है।"

इससे पहले फिल्म का निर्माण क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ किया जा रहा था। 

जेए एंटरटेनमेंट की प्रवक्ता मीनाक्षी दास ने कहा, "हम विभिन्न मुद्दों को बंबई उच्च न्यालय द्वारा तेजी से निपटाने के संकल्प के लिए बेहद आभारी है, जिससे हमारी फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया। हम इस मामले में आगे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे और फिलहाल सारी ऊर्जा फिल्म की रिलीज पर केंद्रित करना चाहेंगे।" 

फिल्म में जॉन के अलावा डायना पेंटी और बमन ईरानी भी हैं। 

Tags:    

Similar News