जोहान्सबर्ग टेस्ट: गीले मैदान के कारण देरी से शुरू होगा चौथे दिन का मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वांडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार का खेल गीले मैदान के कारण देरी से शुरू होगा।;
जोहान्सबर्ग। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वांडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार का खेल गीले मैदान के कारण देरी से शुरू होगा।
तीसरे दिन के अंत में बारिश हुई थी जिसके कारण मैदान गीला है। अंपायर कुछ देर बाद मैदान का निरिक्षण करेंगे और फिर दिन का खेल शुरू होने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
It's begin to drizzle now and the pitch is under covers. Awaiting an official update from the officials on the start of play #SAvIND pic.twitter.com/qOMuWZYalq
तीसरे दिन का खेल समय से पहले खत्म हो गया था जिसका कारण मेजबान टीम के खिलाड़ियों का पिच से मिल रहे असमान उछाल की शिकायत करना था। तीसरे दिन कई बार गेंद के असमान उछाल से खिलाड़ियों को चोट लगी थी।
भारत ने चौथी पारी में मेजबान टीम के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने अभी तक एक विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं।
डीन एल्गर 11 और हाशिम अमला दो रन बनाकर खेल रहे हैं। मेजबान टीम ने एक मात्र विकेट एडिन मार्कराम के रूप में खोया जिन्हें मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया।
भारत ने अपनी पहली पारी में 187 रन बनाए थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 194 रन बनाते हुए सात रनों की बढ़त ले ली थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 247 रन बनाते हुए मेजबान टीम के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है।