जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिर मुंडन करवाकर गायों का किया तर्पण
धमधा व साजा स्थित गौशाला में गायो की बेरहम हत्या के पाप से मुक्ति के लिये जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिर मुंडवा कर पितृपक्ष के अवसर पर पाप से मुक्ति के लिये तर्पण किया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-09-18 16:52 GMT
बेमेतरा। धमधा व साजा स्थित गौशाला में गायो की बेरहम हत्या के पाप से मुक्ति के लिये जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिर मुंडवा कर पितृपक्ष के अवसर पर पाप से मुक्ति के लिये तर्पण किया।
निकुंभ आश्रम के आचार्य माताजी के मार्ग दर्शन में गायो की अकाल मृत्यु पश्चात मोक्ष के लिये अहिवारा के समीप गौ तीर्थ बाणबरद में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के कार्यकर्ताओं ने श्रीहरिचतुर्भुज विष्णु भगवान मंदिर में अपने सिर का मुंडन करवाया।
इसमें तिलक राम देवांगन और योगेश तिवारी के नेतृत्व में प्रमोद झा, भुपेन्द्र साहू, सरदार शरणजीत सिंह, रामकुमार साहू, हरिश वर्मा, अजय सिन्हा, सुरेश यादव, प्रमोद बंजारे सहित सौकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।