जेएनयू के कुलपति को हटाया जाए : मुरली मनोहर जोशी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति जगदेश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्हें हटाने की मांग की है;

Update: 2020-01-09 22:30 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति जगदेश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्हें हटाने की मांग की है। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "ऐसी खबरें हैं कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने दो बार वाइस चांसलर को सलाह दी थी कि वह विश्वविद्यालय में बढ़ी हुई फीस के मुद्दे को हल करने के लिए कुछ उचित कदम उठाते हुए मुद्दे को हल करने वाले फॉर्मूले को लागू करें। उन्हें शिक्षकों और छात्रों से बात करने की भी सलाह दी गई थी।"

भाजपा के दिग्गज नेता ने कहा, "यह चौंकाने वाली बात है कि सरकार के प्रस्ताव को लागू नहीं करने के लिए वीसी अडिग हैं। यह रवैया निंदनीय है और मेरी राय में ऐसे वीसी को पद पर बने रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।"

Full View

Tags:    

Similar News