जेएनयू के कुलपति ने उच्च शिक्षा सचिव से मुलाकात की

जेएनयू के प्रति कुलपति, रजिस्ट्रार और रेक्टर ने कल श्री खरे से मुलाकात कर विश्वविद्यालय के हालात से उन्हें अवगत कराया था।;

Update: 2020-01-08 15:14 GMT

नयी दिल्ली। पिछले डेढ़ माह से अधिक समय से फीस वृद्धि आंदोलन के बाद नकाबपोश छात्रों के हमले के कारण विवादों में घिरे जवाहर लाल नेहरू विक्षविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति एम जगदीश कुमार ने बुधवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे से मुलाकात की और विश्वविद्यालय में स्थिति को सामान्य बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों से उन्हें अवगत कराया।

जेएनयू के प्रति कुलपति, रजिस्ट्रार और रेक्टर ने कल श्री खरे से मुलाकात कर विश्वविद्यालय के हालात से उन्हें अवगत कराया था।

श्री कुमार ने श्री खरे से मुलाकात के बाद ट्वीट कर बताया कि उन्होंने श्री खरे को सूचित किया है कि परिसर में स्थिति सामान्य बनाने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाये हैं। श्री कुमार ने श्री खरे को बताया कि जो छात्र शीतकालीन पंजीकरण कराना चाहते हैं, उनके लिए पंजीकरण के सभी प्रयास किये जा रहे हैं और उन्हें सुविधाएं दी जा रही है। उनके लिए अकादमिक गतिविधियों और पठन-पाठन को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।

इस बीच जवाहर लाल नेहरू शिक्षक संघ ने श्री कुमार को बर्खास्त किये जाने की एक बार फिर मांग की है और आरोप लगाया है कि श्री कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में हिंसा में घायल शिक्षकों तथा छात्रों से सहानुभूति और उनका हालचाल लेने की बात तो दूर उनके बारे में एक भी शब्द नहीं कहा बल्कि आंदोलनरत छात्रों को ही इस हिंसा के लिए दोषी ठहराया। उन्होंने इस पर भी कुद नहीं कहा कि कैसे नकाबपोश छात्र परिसर में घुस गए और विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मी मूकदर्शक बने रहे। शिक्षक संघ ने रजिस्ट्रार को आज पत्र भेजकर यह भी आरोप लगाया कि जेएनयू कार्यकारी परिषद भी मनमानी तरीके से चलाया जा रहा है और पिछली बैठक गुपचुप तरीके से विश्वविद्यालय से बाहर की गई। शिक्षकों ने अब नौ जनवरी को नागरिक मार्च का आह्वान किया है।

 

Full View

Tags:    

Similar News