मुर्शिदाबाद से जेएमबी का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के सागरदीघी में आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बंगलादेश (जेएमबी) के संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है।;

Update: 2018-02-06 18:12 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के सागरदीघी में आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बंगलादेश (जेएमबी) के संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है।

संयुक्त जांच दल के अधिकारियों ने आज बताया कि विशेष कार्य बल (एसटीएफ)और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने संयुक्त रूप से कल रात इलाके में तलाश अभियान चलाया जिसमें जेएमबी के संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी।

अधिकारियों ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर सागरदीघी में कल रात दो मकानों पर छापे मारे गये। इसी दौरान जेएमबी के संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से डेटोनेटर, तार और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी।

गौरतलब है कि एसटीएफ ने हाल में जेएमबी के दो आतंकवादियों पैगंबर शेख और जमीरूल शेख को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 50 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था। इस सप्ताह की शुरूआत में मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज से संगठन के एक अन्य आतंकवादी सीस मोहम्मद को गिरफ़्तार किया गया।

 

Tags:    

Similar News