जेकेएलएफ प्रमुख जेल से रिहा
जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) प्रमुख यासीन मलिक काे आज जेल से रिहा कर दिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-08 23:41 GMT
श्री नगर। जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) प्रमुख यासीन मलिक काे आज जेल से रिहा कर दिया गया।
जेकेएलएफ के प्रवक्ता ने बताया कि मलिक को कल श्रीनगर में सिविल लाइंस इलाके में अबि गुजर स्थित उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया था।
मलिक को गिरफ्तार कर श्रीनगर केंद्रीय जेल में रखा गया था जहां से रिहा कर दिया गया।
मलिक ने एक स्थानीय मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों की हत्या के विरोध में यहां आयोजित प्रदर्शन में हिस्सा लिया।