J&K: शोपियां में मुठभेड़, अब तक चार आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को जारी मुठभेड़ में कम से कम चार आतंकवादी मारे गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-22 11:57 GMT
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को जारी मुठभेड़ में कम से कम चार आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने इसकी सूचना दी है। मनिहाल इलाके में यह मुठभेड़ अभी भी जारी है।
पुलिस ने कहा, "शोपियां मुठभेड़ में एक और अज्ञात आतंकवादी मारा गया है। अब तक कुल चार आतंकवादी ढेर हो चुके हैं। ऑपरेशन जारी है।"
रविवार की रात आतंकियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच गोलीबारी हुई जिसके बाद इलाके को घेर लिया गया। आतंकियों को पकड़ने के लिए अभी भी तलाशी अभियान जारी है।
आतंकियों के छिपने वाले स्थान पर जैसे ही सुरक्षा कर्मी आ पहुंचे तभी गोलीबारी शुरू कर दी गई जिसके चलते मुठभेड़ की घटना को अंजाम दिया गया।