हरियाणा में जजपा अध्यक्ष को अबु धाबी से आई धमकी भरी कॉल
जननायक जनता पार्टी (जजपा) के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को कहा कि उन्हें अबु धाबी से फोन पर धमकी मिली है;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-15 22:43 GMT
चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी (जजपा) के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को कहा कि उन्हें अबु धाबी से फोन पर धमकी मिली है और उनकी जान को खतरा है। दुष्यंत (31) पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के पड़पोते व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पोते हैं। वह 21 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में जींद जिले के उचाना कलां से मैदान में हैं। दुष्यंत हिसार से सांसद रह चुके हैं।
हरियाणा के क्षेत्रीय दल इंडियन नेशनल लोकदल (इनलो) से अलग होकर जजपा का गठन किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अश्विन शेणवी ने मीडिया को बताया कि उन्हें दुष्यंत चौटाला की ओर से एक अनौपचारिक शिकायत मिली है।