जीतू राय ने भारत की झोली में डाला 8वां स्वर्ण

  21वें राष्ट्रमंडल खेलों में आज पांचवें दिन भारत की शुरुआत गोल्ड के साथ हुई;

Update: 2018-04-09 11:13 GMT

नई दिल्ली।  21वें राष्ट्रमंडल खेलों में आज पांचवें दिन भारत की शुरुआत गोल्ड के साथ हुई। जीतू राय ने पांचवें दिन भारत को 8वां गोल्ड दिलाया। 

India wins two more medals in #shooting as Jitu Rai and Om Prakash Mitharwal bag gold and bronze respectively #CommonwealthGames2018

Read @ANI story | https://t.co/E9uGThPaSW pic.twitter.com/9Ex0ZkVWL3

— ANI Digital (@ani_digital) April 9, 2018


 

भारत के जीतू राय ने अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नये रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता और वहीं ओमप्रकाश मिठारवाल को कांस्य पदक मिला।  विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले जीतू ने 235.1 का स्कोर किया। 

आपको बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया के गोल्‍ड कोस्‍ट में आयोजित हो रहे कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भारत का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। कल तक भारत के खाते में सात स्वर्ण पदक थे। आज दिन की शुरुआत में ही जीतू राय ने भारत की झोली में आठवां स्वर्ण डाल दिया। 

Full View

Tags:    

Similar News