जीतू पटवारी दिल्ली पहुंचे, राहुल गांधी व दिग्विजय से मिले
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की;
भोपाल। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस ने पटवारी को शनिवार को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया था। पटवारी रविवार को दिल्ली पहुंचे और उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात कर आभार जताया साथ ही पार्टी संगठन को लेकर चर्चा भी की। इसके अलावा पटवारी ने राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह से भी मुलाकात की।
पटवारी ने राहुल से कहा, "आपके मार्गदर्शन और सभी के साझा प्रयासों से मध्यप्रदेश में निश्चित ही कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी।"
पटवारी 19 दिसंबर को भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर पदभार संभालेंगे।
पार्टी कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार, पटवारी इंदौर से कार के जरिए उज्जैन जाएंगे और वहां भगवान महाकाल के दर्शन एवं पूजा-अर्चन कर महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। वहां से देवास पहुंचेंगे, जहां पार्टी के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे।
पटवारी अपराह्न तीन बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां वरिष्ठ नेताओं एवं कांग्रेसजनों की मौजूदगी में पदभार ग्रहण करेंगे। स्वागत रैली में विधानसभा में नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी मौजूद रहेंगे।