कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी बने मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख, उमंग सिंघार को सीएलपी की जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हारने के कुछ दिनों बाद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी को नया राज्य इकाई प्रमुख नियुक्त किया;

Update: 2023-12-16 23:09 GMT

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हारने के कुछ दिनों बाद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी को नया राज्य इकाई प्रमुख नियुक्त किया।

कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी. वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

उन्होंने कहा, ''पार्टी निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के योगदान की सराहना करती है।''

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने उमंग सिंघार को सीएलपी लीडर और हेमंत कटारे को उपनेता मध्य प्रदेश की नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।

मध्य प्रदेश में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को राज्य की सत्ता में आने की उम्मीद थी। हालांकि, पार्टी 230 सदस्यीय विधानसभा में से केवल 66 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि भाजपा ने राज्य में 163 सीटें जीती।

Full View

Tags:    

Similar News