जितेंद्र सिंह और उमर ने भाजपा नेता की हत्या की निंदा की

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता वसीम बारी की बुधवार को हत्या की निंदा की;

Update: 2020-07-09 01:31 GMT

जम्मू। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता वसीम बारी की बुधवार को हत्या की निंदा की।

वसीम और उनके पिता बशीर अहमद तथा भाई उमर बशीर की आज शाम संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वसीम बांदीपोरा के भाजपा जिलाध्यक्ष थे।

श्री सिंह ने ट्वीट कर कहा, “आतंकवादियों द्वारा इस दुर्भाग्यपूर्ण हमले की निंदा करता हूं। इस हमले में बांदीपोरा भाजपा जिलाध्यक्ष वसीम, उनके पिता और भाई की मौत हो गयी।”

श्री अब्दुल्लाह ने कहा, “भाजपा नेता और उनके पिता की आज शाम आतंकी हमले में हुई हत्या से दुखी हूं। मैं इस हमले की निंदा करता हूं। दुख की घड़ी में उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले होना दुखद है।”

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि भाजपा नेता की सुरक्षा में आठ सुरक्षाकर्मी थे लेकिन हादसे के बाद मौके पर कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था।जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार वसीम, उनके पिता और भाई को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज शुरु होने से पहले इन तीनों लोगों की मौत हो गयी।

Full View

Tags:    

Similar News