बीच सड़क पर जिम ट्रेनर का शव रख किया हंगामा

सलारपुर में मंगलवार रात दो कार सवार लोगों ने जिम ट्रेनर साजन भाटी की 6 गोली मारकर हत्या कर दी थी;

Update: 2017-07-13 17:28 GMT

नोएडा (देशबन्धु)। सलारपुर में मंगलवार रात दो कार सवार लोगों ने जिम ट्रेनर साजन भाटी की 6 गोली मारकर हत्या कर दी थी। बुधवार सुबह 10 बजे परिजनों ने भंगेल रोड पर जिम ट्रेनर का शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने पुलिस पर जिम ट्रेनर की हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। सूचना पर दो थानों की फोर्स के साथ सीओ प्रथम अभिनंदन मौके पर पहुंचे।

सीओ ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद परिजनों ने शव हटाया। शव सड़क पर रखकर हंगामे की वजह से भंगेल रोड पर जाम लग गया।

छोटे-बड़े वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। बाइक सवार ने जाम से निकलने के लिए गलियों का सहारा लिया। दो घंटे के जाम में सडक पर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। जाम में आगरा के वन विभाग के अधिकारी भी फंस गए।

वह अपनी बीमार पत्नी को लेकर दिल्ली जा रहे थे। उन्होंने जाम लगा रहे लोगों से आग्रह भी किया लेकिन वह नहीं माने। दो घंटे बाद हंगामा कर रहे लोगों के हटने के बाद सुचारू रूप से गाडियों का आवागमन चालू हुआ। 
 

ये था मामला 
सलारपुर में रहने वाले साजन भाटी (28) सेक्टर-105 में ई-रिक्शा का कारोबार करते थे। वह पेशे से जिम ट्रेनर भी थे। पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात करीब 9 बजे साजन गांव में ही अपनी कार में बैठा हुआ था।

इसी दौरान स्विफ्ट और स्कार्पियों कार सवार गांव के ऋषि, प्रदीप, सतेंद्र और श्रीपाल वहां आए और साजन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली चलते ही गांव में अफरा तफरी मच गयी। हमला करने के बाद हत्यारे फरार हो गए। गंभीर हालत में साजन को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News