जिग्नेश मेवाणी को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी 

गुजरात में कांग्रेस समर्थित निर्दलीय युवा दलित विधायक जिग्नेश मेवाणी के एक फोन पर आज एक बार फिर धमकी दी गयी;

Update: 2018-06-07 16:04 GMT

गांधीनगर। गुजरात में कांग्रेस समर्थित निर्दलीय युवा दलित विधायक जिग्नेश मेवाणी के एक फोन पर आज एक बार फिर धमकी दी गयी।

ये सुनिए ऑडियो - धमकीवाला इंसान कितना बेख़ौफ़ है।https://t.co/Kbl5TGx7Ve

— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) June 7, 2018


 

उत्तर गुजरात के वडगाम के विधायक  मेवाणी के सहयोगी कौशिक परमार के पास रहने वाले उनके मोबाइल नंबर 9724379940 पर कल ऐसे दो फोन आये थे जिनमें से एक अंडरवर्ल्ड रवि पुजारी के नाम से आया था।

मेवाणी के करीबी सहयोगी सुबोध परमार, जिन्होंने इस मुद्दे पर आज राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शिवानंद झा से राजधानी गांधीनगर में मुलाकात कर विधायक की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी, ने  बताया कि आज भी उसी फोन नंबर (+ 7255932433) से फोन आया था जिससे कल एक कॉल आया था। फोन करने वाले ने अाज अपना कोई नाम नहीं बताया और यही कहा कि उसे लल्लू पंजू न समझा जाये और परिणाम का इंतजार करे। 

उधर,  मेवाणी , जो फिलहाल पड़ोसी राज्य राजस्थान के दौरे पर हैं, ने भी ट्विट कर आज फिर से धमकी भरा फोन आने की जानकारी दी। ज्ञातव्य है कि कल उनके उसी नंबर पर + 8244 नंबर से भी एक धमकी भरा कॉल आया था जिसमें फोन करने वाले ने खुद को रवि पुजारी बताया था। 

इस बीच,  परमार ने कहा कि झा ने इस मामले की विस्तृत जांच का आश्वासन दिया और कहा कि जरूरी होने पर मेवाणी की सुरक्षा को बढ़ाया जायेगा। परमार ने कहा कि विधायक की ओर से किसी वाई अथवा किसी अन्य विशिष्ट श्रेणी की सुरक्षा की मांग नहीं की गयी है। केवल पर्याप्त सुरक्षा और मौजूदा सुरक्षा के स्तर को बढ़ाने की मांग की गयी है। 

Full View

Tags:    

Similar News