झारखंड: विधानसभा में 85429 करोड़ का बजट पेश

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 85429 करोड़ रुपये का बजट पेश किया;

Update: 2019-01-22 16:01 GMT

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 85429 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

वित्त विभाग की भी जिम्मेवारी संभाल रहे श्री दास ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सदन में पेश 85429 करोड़ रुपये के बजट में राजस्व व्यय के लिए 65803 करोड़ रुपये और पूंजीगत व्यय के लिए 19626 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है।

बजट में योजना व्यय का आकार पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 5200 करोड़ रुपये अधिक रखा गया है। सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 80200 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था।

इस बार के बजट में सामान्य क्षेत्र के लिए 23377 करोड़ रुपये, सामाजिक क्षेत्र के लिए 28882 करोड़ रुपये और आर्थिक क्षेत्र के लिए 33170 करोड़ रुपये का उपबंध किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News