झामुमो ने बाबूलाल को दी खुली चुनौती, बोले- ढुल्लू महतो नाम तो सुना होगा। हिम्मत है, तो उनके ऊपर उंगली डालकर दिखाइए
झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर खुली चुनौती दी;
बाबूलाल को झामुमो ने दी चुनौती– हिम्मत है, तो ढुल्लू महतो के ऊपर एक उंगली डालकर ही दिखा दीजिए
रांची। झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर खुली चुनौती दी।
झामुमो ने लिखा कि ढुल्लू महतो नाम तो सुना ही होगा आपने। अगर आपमें ज़रा-सी भी हिम्मत है, तो एक उंगली डालकर ही दिखा दीजिए। हर झारखंडी जानता है कि आप यह कर ही नहीं पाएँगे—क्योंकि पूरा देश आपके प्रिय सांसद और उनके “रसूख” से वाक़िफ़ है। उन्हें हाथ लगाने में आपकी कुर्सी और राजनीति—दोनों—दिल्ली से ही ख़त्म कर दी जाएँगी।
आज जब राज्य सरकार ने इनके काले कारनामों और धंधे पर कार्रवाई शुरू की, तो आप प्रेस के सामने चंपक की कहानियाँ सुनाने लगे। भाजपा को घाटशिला में 40,000 की रिकॉर्ड हार दिलाने के बाद अगर ज़रा-सी भी शर्म होती, तो आप कुर्सी छोड़ देते। पर आप ऐसा करेंगे नहीं—यह भी सबको पता है।
अब आते हैं आपके दूसरे प्रिय, एल.बी. सिंह पर।एल.बी. सिंह से आपके नाते-रिश्ते तो जगजाहिर हैं। किस चुनाव में “कितने”, और आपके “किन-किन” प्रिय साथियों ने क्या-क्या लिया—यह सब कुछ दिनों में जनता के सामने आने वाला है।