झारखंड : सड़क दुर्घटना में दो की मौत
झारखंड के साहेबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र में आज सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार 2 लोगो की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-12 17:30 GMT
साहिबगंज। झारखंड के साहेबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र में आज सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार 2 लोगो की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सकरीगली और महराजपुर के बीच बसकोला गांव के निकट अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है ।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।