झारखंड: सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
झारखंड में धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के देवली गांव के निकट कल रात मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकरा जाने से तीन युवकों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-11 14:16 GMT
धनबाद। झारखंड में धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के देवली गांव के निकट कल रात मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकरा जाने से तीन युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक जा रहे थे तभी देवली गांव के निकट
उनकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गयी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के खरनी गांव निवासी शुक्र रजवार, सुनील तुरी एवं बिराज सिंह के रूप में की गयी है। मृतकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है।शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।