झारखंड : तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

 झारखंड में देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के रहबाद गांव में आज तालाब में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गयी;

Update: 2019-06-29 14:06 GMT

देवघर । झारखंड में देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के रहबाद गांव में आज तालाब में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रहबाद गांव के तीन बच्चे तालाब में स्नान कर रहे थे तभी गहरे पानी में चले जाने से

सभी बेहोश हो गये। दो बच्चों को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गयी। एक अन्य बच्चे को परिजन इलाज कराने के लिये निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां उसकी भी मौत हो गयी है। 

सूत्रों ने बताया कि तीनों बच्चे स्कूल गये थे और गर्मी के कारण तालाब में स्नान करने चले गये थे। मृत बच्चों की पहचान शहीद (08), आबिद (10) और आशिक अंसारी उर्फ ननका (10) के रूप में की गयी है। परिजनों के अनुरोध में शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। 

 

Full View

Tags:    

Similar News