झारखंड: सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को ढेर किया
झारखंड के पलामू जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-28 15:44 GMT
रांची। झारखंड के पलामू जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया।
पुलिस के अनुसार, कला पहाड़ में नक्सली संगठन तृतीया प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के सदस्यों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस के साथ एक पुलिस टीम इलाके में गई।
टीपीसी सदस्यों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ के बाद इलाके में एक तलाशी अभियान जारी है।झारखंड के 24 जिलों में से 18 में नक्सली सक्रिय हैं।