झारखंड : पीएनबी में 40 लाख रुपये की लूट

झारखंड के दुमका जिले में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की एक शाखा से मंगलवार शाम अपराधियों ने 40 लाख रुपये लूट लिए;

Update: 2018-12-05 01:08 GMT

रांची| झारखंड के दुमका जिले में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की एक शाखा से मंगलवार शाम अपराधियों ने 40 लाख रुपये लूट लिए। शाखा प्रबंधक सरिता कुमारी ने संवाददाताओं से कहा, "चेहरे पर नकाब लगाए असलाहधारी अपराधी जब बैंक में घुसे तो यहां सिर्फ एक ग्राहक था। उन्होंने बैंक कर्मियों को एक कमरे में बंद कर ताला लगा दिया।"

उन्होंने कहा, "अपराधियों ने नकदी एक बैग में भरी और भाग गए। वे लगभग 40 लाख रुपये लूट ले गए। सही कीमत बाद में पता चलेगी।"

Full View

Tags:    

Similar News