15 नवंबर तक झारखंड होगा खुले में शौच मुक्त : मुख्यमंत्री
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने मंगलवार को यहां कहा कि राज्य 15 नवंबर तक खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-02 23:59 GMT
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने मंगलवार को यहां कहा कि राज्य 15 नवंबर तक खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो जाएगा। दास ने यहां गांधी जयंती समारोहों में हिस्सा लेते हुए कहा, "झारखंड 15 नवंबर तक ओडीएफ हो जाएगा। हमने राज्य को ओडीएफ बनाने में 99 प्रतिशत सफलता हासिल कर ली है।"
उन्होंने घोषणा की कि राज भवन के पास स्थित आड्रे हाउस को अब महात्मा गांधी स्मृति भवन के नाम से जाना जाएगा।
इस मौके पर राज्य के विभिन्न जेलों से 144 कैदियों को रिहा किया गया।
दास ने लोगों से हिंसा त्यागने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। आतंकवाद, नक्सलवाद के हिंसक रास्ते को छोड़िए और अहिंसा के रास्ते को अपनाइए।"