झारखंड: कट्टर उग्रवादी विमल यादव समेत चार माओवादियों की मौत

 झारखंड में उग्रवाद प्रभावित पलामू जिले के छत्रपुर इलाके में पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की माओवादी उग्रवादियों के बीच देर रात मुठभेड़ में माओवादियों की मौत हो गयी;

Update: 2018-02-26 11:38 GMT

रांची। झारखंड में उग्रवाद प्रभावित पलामू जिले के छत्रपुर इलाके में पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के (माओवादी) उग्रवादियों के बीच देर रात मुठभेड़ में पांच लाख रुपये का ईनामी और कट्टर उग्रवादी विमल यादव समेत चार माओवादियों की मौत हो गयी। 

अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) आर. के. मल्लिक ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए आज यहां बताया कि छत्रपुर इलाके में माओवादियों के एक दस्ते की छिपे होने की सूचना के बाद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 34 बटालियन के जवानों और झारखंड पुलिस ने इलाके की घेराबंदी शुरू की।

सुरक्षा बलों को देखते ही माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसका मुंहतोड़ जवाब दूसरी तरह से दिया गया। करीब दो घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद पांच लाख रुपये का ईनामी नक्सली विमल यादव समेत चार माओवादी मारे गये। मारे गये उग्रवादियों में दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। 

इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद से जारी तलाशी अभियान में पुलिस ने अब तक दो एसएलआर समेत अन्य सामान बरामद किये हैं। वहीं, पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा और पुलिस उप महानिरीक्षक विपुल शुक्ला मौके पर पहुंच गये है।

Tags:    

Similar News