झारखंड :कुंआ की सफाई के दौरान एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
झारखंड में गिरीडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पालमो गांव में कुंआ की सफाई के दौरान एक ही परिवार के तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-03 14:45 GMT
गिरिडीह । झारखंड में गिरीडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पालमो गांव में कुंआ की सफाई के दौरान एक ही परिवार के तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के पालमो गांव निवासी वीरू पंडित कल कुंआ की सफाई कर रहा था लेकिन काफी देर बाद भी वह बाहर नहीं निकला।
किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए उसका छोटा पुत्र भी कुआं के अंदर गया और वह भी बाहर नहीं निकला। दोनों के बाहर नहीं निकलने पर वीरू पंडित का एक और पुत्र कुंआ के अंदर गया। इस घटना में तीनों की कुआं में दम घुटने से मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से तीनों शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा दिया गया है।