झारखंड : खड्ड में गिरकर सगे भाइयों की हुई मौत
झारखंड के गिरिडीह जिले में पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह गांव में आज एक खड्ड में गिरकर दो सगे भाइयों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-19 11:53 GMT
गिरिडीह । झारखंड के गिरिडीह जिले में पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह गांव में आज एक खड्ड में गिरकर दो सगे भाइयों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तेलोडीह निवासी मो. शाहजाद अंसारी के पुत्र शाहिद (07) और सोनू (05) दोपहर घर के निकट खेत में खेलने के लिए गए हुए थे। खेत के समीप एक अवैध ईट भट्ठा चल रहा था, जहां ईट बनाने के लिए पहले से करीब सात-आठ फुट गहरा खड्ड बनाया गया था। खेलने के दौरान दोनों बच्चे इसी खड्ड में गिर गए। खड्ड गहरा होने के कारण दोनों बच्चे बाहर निकल ही नहीं पाए।
सूत्रों ने बताया कि ग्रामीण ने दोनों बच्चों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।