झारखंड ने केंद्र से कोविड इमरजेंसी रिस्पांस स्कीम के बकाया 110 करोड़ मांगे

झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार से कोविड इमरजेंसी रिस्पांस स्कीम के तहत राज्य को 110 करोड़ रुपए की बकाया राशि जल्द रिलीज करने और कोविड की वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में मुहैया कराने का आग्रह किया है;

Update: 2022-12-23 21:38 GMT

रांची। झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार से कोविड इमरजेंसी रिस्पांस स्कीम के तहत राज्य को 110 करोड़ रुपए की बकाया राशि जल्द रिलीज करने और कोविड की वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में मुहैया कराने का आग्रह किया है। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा कोविड के ताजा हालात पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा मीटिंग में यह बात रखी। गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार कोविड के नए वैरिएंट के संक्रमण की आशंकाओं के मद्देनजर पूरी तरह अलर्ट है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद हालात की क्लोज मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोविड के सभी पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी। इसके लिए सभी जिलों के उपायुक्तों और सिविल सर्जन को निर्देश दिए गए हैं। 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा सभी हॉस्पिटल्स में पर्याप्त संख्या में बेड रिजर्व रखने, आगामी 27 दिसंबर को पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स का मॉक ड्रिल कराने, संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं। बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि नए वैरिएंट ओमीक्रोन बीएफ.7 के लक्षणों तथा उसके उपचार से संबंधित सूचनाएं साझा की जाएं।

समीक्षा के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग और जिलों से जोड़नेवाली सड़कों पर चेकिंग प्वाइंट लगाए जाएं। प्रिकॉशन डोज को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने और बाहर से आनेवाले यात्रियों के कोविड सर्टिफिकेट जांच जैसे कदम उठाने को भी कहा। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के नियमों का लोग पालन करें, यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया।

Full View

Tags:    

Similar News