झारखंड : ट्रक और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत
झारखंड के गोड्डा जिले में नगर थाना क्षेत्र के हरना नदी पुल के निकट आज ट्रक और बाइक के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-03 17:54 GMT
गोड्डा । झारखंड के गोड्डा जिले में नगर थाना क्षेत्र के हरना नदी पुल के निकट आज ट्रक और बाइक के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हरना नदी पुल के निकट विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक की बाइक के साथ सीधी टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुकलुकी डुमरिया निवासी बबलू महतो के रूप में कई गयी है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।