झारखण्ड : दीवार गिरने से महिला समेत 2 की मौत

झारखण्ड में बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में आज कारखाने की एक दीवार के गिरने से एक महिला समेत दो की मौत हो गई;

Update: 2017-11-21 21:39 GMT

बोकारो। झारखण्ड में बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में आज कारखाने की एक दीवार के गिरने से एक महिला समेत दो की मौत हो गई। 

चास के अनुमंडलाधिकारी सतीश चंद्रा ने यहां बताया कि पुरुलिया मार्ग स्थित मारवाड़ी पंचायत भवन के निकट दोपहर में फूल कुमारी देवी (55) और अंजना कुमारी (07) ठंड के कारण धूप में बैठी थी तभी लोहा कारखाना की दीवार अचानक गिर गयी। इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही दबकर मौत हो गई। 

श्री चंद्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे से दोनों शवों को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News