झारखंड : स्कूल की लापरवाही के चलते वैन में लगी आग, 10 बच्चे बाल-बाल बचे
झारखंड के गुमला जिला में गुरुवार को 10 बच्चे उनकी स्कूल वैन में आग लगने के बाद बाल-बाल बच गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-10 15:03 GMT
रांची। झारखंड के गुमला जिला में गुरुवार को 10 बच्चे उनकी स्कूल वैन में आग लगने के बाद बाल-बाल बच गए। पुलिस के अनुसार, घटना घाघरा-लोहरदग्गा मार्ग पर स्थित खापराटोली के पास हुई। बच्चे वैन में बैठकर अपने गोल्डन वैली स्कूल जा रहे थे, तभी चालक ने वाहन से धुआं निकलता हुआ देखा।
बड़ी दुर्घटना होने से पहले ही स्थानीय लोगों ने बच्चों को वैन से बाहर निकालने में मदद की।
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर सुनिल कुमार ने कहा, "मैंने कई बार स्कूल प्रबंधन को बताया था कि वैन चलाते वक्त इसका इंजन बार-बार गर्म हो जाता है, लेकिन उन्होंने मेरी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया।"
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी।