जाह्न्वी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म'धड़क' की शूटिंग शुरू

 फिल्मकार करण जौहर ने शुक्रवार को बताया कि शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्न्वी कपूर ने 'धड़क' फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है;

Update: 2017-12-01 17:23 GMT

मुंबई।  फिल्मकार करण जौहर ने शुक्रवार को बताया कि शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्न्वी कपूर ने 'धड़क' फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। यह मशहूर मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रिमेक है। यह फिल्म करण के धर्मा प्रोडक्शन तले निर्मित हो रही है।

करण ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "आज से 'धड़क' की यात्रा शुरू। जाह्न््वी, ईशान और शशांक खैतान (फिल्म निर्देशक)।"

The journey of #DHADAK begins today!! JAHNVI and ISHAAN .....@ShashankKhaitan pic.twitter.com/RZ9LaxeCBn

— Karan Johar (@karanjohar) December 1, 2017


 

करण ने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें दोनों रैलिंग के पीछे बैठे हैं और कैमरे की तरफ उनकी पीठ है। इसमें जाह्न्वी गुलाबी रंग के परिधान में हैं और ईशान ने काले रंग का कुर्ता पहना हुआ है।

'धड़क' की शूटिंग उदयपुर में हो रही है क्योंकि फिल्म राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बन रही है। शूटिंग ेपहले दिन सेट पर जाह्न्वी के साथ श्रीदेवी भी दिखीं।

यह जाह्न्वी की पहली फिल्म है, जबकि शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान की प्रसिद्ध विदेशी निर्देशक माजिद माजिदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' के बाद यह दूसरी फिल्म है। 'धड़क' अगले साल जुलाई में रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News